नगर निगम के खिलाफ फूटा गुस्सा
Spread the love

कागजी स्मार्ट सिटी अलीगढ के बाल्मीकि बस्ती, मल्लाह का नगला मे 15 से 20 दिन से पेयजल घरो मे नही आने से आक्रोशित लोगो ने कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस के साथ नगर निगम के खिलाफ जमकर भडास निकाली। कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस ने कहा कि हमारी माताए, बहने, बच्चे दो बूंद पानी को तरस रहे हैं। करीब दो हफ्ते से इस झुलसती गर्मी मे नगर निगम द्वारा उपलब्ध न कराया जाना ये दिखाता है कि नगर निगम पूरी तरह फेल है। ये हम बर्दाश्त नही करेंगे। आगा ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाके जैसे ईसराइलान, ऊपर कोट, सराय रहमान, खिल्लू वाली गली, भुजपुरा, शाहजमाल, पला साहिबाबाद, धौर्रा निशात बाग, छावनी समेत अन्य पानी न मिलने से त्राहिमाम कर रहे है । नगर निगम कानो मे रूई ठूसकर बैठा है। आगा ने कहा कि ये जनता की जान के साथ नगर निगम खेल रहा है। तीन दिन मे सभी जगह पानी उपलब्ध नहीं कराया तो जलकल विभाग मे लोकतान्त्रिक तरीके से बंदी करेंगे। पानी पर याचना नही होगा, संघर्ष बडा भीषण होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *