लाल डिग्गी स्थित एक कैफ में अलीगढ़ की सामाजिक संस्था वी अचीवर सोसाइटी (रजि.) की वार्षिक मीटिंग का आयोजन किया गया, इस वार्षिक मीटिंग में आगामी 3 जून 2024 को आयोजित होने वाले खेल एवं बाल उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और उसके सफलतापूर्वक का आयोजन की रूपरेखा भी बनाई गई। सामाजिक संस्था के अध्यक्ष दानिश खान ने बताया कि खेल और बाल उत्सव करने का उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करना और खेल के द्वारा बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। यह अवसर पर सोफिया, अनम अली, सलीम अहमद, आमिर, राशिद, तृप्ति नागाइच के अलावा संस्था के समस्त अधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे।