सोमवार को घोषित हुए 12वीं और 10वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अवन्ति क्वालिटी इंस्टीट्यूट अलीगढ़ के 10वीं के हर्षवर्धन ( 96%, कृष्ण प्रताप सिंह (96%), सत्यम भारद्वाज (95%), रोहन शर्मा (93%), शौर्य राज सिंह (93%), नीतिका वार्ष्णेय (92.20%), ख्वाहिश सिंह (92%), अनन्या (91.0%), मयंक पाठक (91.2%), निश्का गुप्ता (91.2%), प्रियंग सिंह (91.2%), मयंक पाठक (91.26%), दीपेंद्र राजपूत (90%), गौरव कुमार (90.20%), निहारिका सिंह (90.40%), विवेक जादोन (90%), कुन्तेश उपाध्याय (90.%), रोहन सक्सैना (90%), रोशनी श्रीवास्तव (90%), कक्षा -12वीं में शुभम सक्सेना- 93%, सुरेंद्र सिंह- 92%, कपिल- 90% आदि छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया जो यह सिद्ध करता है कि अवन्ति क्वालिटी इंस्टीट्यूट छात्रों के भविष्य के लिए किस प्रकार कृत संकल्पित है अवन्ति अलीगढ़ का No-1 कोचिंग इंस्टिट्यूट है। यह कोचिंग लगातार कई वर्षो से राष्ट्र के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे- IIT/NEET, AMU Engg. तथा AMU VI, IX & XI Entrance में छात्रों का स्थान सुनिश्चित करवाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देती आयी है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. मनीष कुमार एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ज़ैद वाहिद, सेंटर मैनेजर योगेश शर्मा ने छात्रों को अच्छे अंक अर्जित करने पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।