भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा परिवार के संरक्षक एवं प्रांतीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय “रजनीश” को ब्रज उत्तर प्रान्त का सत्र 2024-25 के लिए पुनः प्रांतीय महासचिव मनोनीत किए जाने पर सम्मान किया गया । सम्मान समारोह में विवेकानंद शाखा के संरक्षक एवं वर्तमान प्रांतीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय “रजनीश” का स्वाफ़ा, फूलमाला एवं मोतियों की माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर हर्षोल्लास के साथ सम्मान किया गया।इस अवसर पर विवेकानंद शाखा के संरक्षक राजीव कृष्ण वार्ष्णेय,शाखा अध्यक्ष डॉ० चन्द्रशेखर “ऋषि”, सचिव विवेक गुप्ता “पलक”, कोषाध्यक्ष डॉ० मुकेश कुमार, महिला संयोजिका एकता वार्ष्णेय, भारती वार्ष्णेय, एडवोकेट अभय माहेश्वरी, एडवोकेट विपिन कुमार वार्ष्णेय, राजेश गुप्ता “विक्टर” एडवोकेट बिनोद बाबू यादव एवं धीरज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।