देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित रक्तदान शिविर के संयोजक और युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमेंद्र पाल सिंह गुड्डू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत आज उनके जन्मदिवस पर युवा मोर्चा द्वारा देश भर में रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कोयला मंत्रालय भारत सरकार में निदेशक शशि सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह सम्मिलित हुए। आज हुए इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने 52 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र पाल सिंह गुड्डू, चिकित्सा अधीक्षक रोहित भाटी, मण्डल अध्यक्ष खैर नगर अनमोल शर्मा, रवि प्रधान, मनदीप सिंह, अखलेश कुमार, चंद्रभान सिंह, कन्हैया चौधरी, सौरभ कंसल, धनपाल सिंह, दिनेश शर्मा, दिनेश कुमार, अंकित गौतम, अरुण कुमार, आकाश सिंह, रवि कुमार, अंशु अत्त्री, द्रुपेश, कपिल सिंहल, सोनू चौधरी, जितेंद्र जीतू, चेतन रावत, आकाश चौधरी, गौरी शंकर, शुभम् रावत, सचिन, मनोज, प्रवीण, संदीप, नितिन शर्मा, सोनू वर्मा, गिरीश शर्मा, उत्कर्ष चौधरी आदि उपस्थित रहे।