पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारी जिला कार्यालय प्रेम राज मोटर्स पर सुबह 10 बजे एकत्रित हुए। दिल्ली/हरियाणा के बार्डरों पर किसानों के उपर हो रहे अत्याचार और युवा किसान शुभकरण की मौत के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का पुतला दहन करने का कार्यक्रम था। पुलिस को सूचना मिल गई तो सीओ द्वितीय राकेश सिसोदिया, एसओ महुआखेड़ा, एसओ क्वार्सी, एसओ सिविल लाइंस एसओ बन्ना देवी मय पुलिस फोर्स के जिला कार्यालय को घेर कर खड़े हो गए। जैसे ही भारतीय किसान यूनियन सुनील के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत चौधरी के नेतृत्व में किसान और पदाधिकारी तीनों पुतला लेकर बाहर निकले पुलिस ने पुतला छीन लिया, काफी नोकझोक और धक्का मुक्की हुई। कई पदाधिकारियों के चोट आ गई तो किसान रामघाट रोड पर ही बैठ कर केन्द्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सीओ दूतीय राकेश सिसोदिया एसीएम प्रथम संजय जायसवाल ने किसानों से ज्ञापन देकर अपनी मांग रखने का आग्रह किया तो भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एसीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा।भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने किसानों के गाजीपुर बॉर्डर पर धरना समाप्त करते समय एमएसपी का वायदा किया था मोदी सरकार ने किसानों के साथ वायदा खिलापी की है, किसान अपनी जायज मांगों के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं तो सरकार क्यों रोक रही है, संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण की मौत अत्यंत निन्दनीय है इस घटना का संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार पर मुकदमा दर्ज हो। केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार किसानों पर अत्याचार बन्द करे.प्रदर्शन करने वालों में किशन सिंह,राहुल गौतम, विपिन यादव, देवेंद्र कुमार, कौशल बघेल,अमित चौधरी रामकुमार दिवाकर मनोज शर्मा एहतेशाम रवि बघेल जीतू सैनी मयंक चौधरी जगदीश चौधरी संतोष देवेश योगेश कमल ललित बबलू चौधरी मनीष चौधरी आशीष इमरान अनिल आदि सैकड़ों किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।