भारतीय किसान यूनियन ” भानु ” की रविवार को एक बैठक कैम्प कार्यालय वीरपुरा में युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। जिला महासचिव पिंटू शर्मा ने बताया कि महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती पर भाकियू भानु के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 4 बजे तक तुलसी सीड्स नियर आर्यावर्त बैंक वीरपुरा में किया जाएगा। डॉ. बलजीत चौधरी बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के द्वारा किया जायेगा। प्रदेश महामंत्री गोविल सिंह जादौन ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ एवं निरोगी रहता है। अभय प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर रक्तदान करने की अपील की। इस दौरान , कल्याण सिंह, सुधीर ठाकुर, जगवीर सिंह, देववृत सिंह चौहान, हरीश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।