बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन BMKU ने एक ज्ञापन नगर आयुक्त के माध्यम से मुख्य मंत्री ने नाम दिया। ज्ञापन को सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने लिया।ज्ञापन में स्वस्थ्य लोकतन्त्र में जनता को मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, बिजली,पानी आदि की आवश्यकता होती है और सरकार द्वारा जनता को ये सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन ऐसा पटल पर दिखाई नहीं देता इससे प्रतीत होता है कि सरकार की नीयत में खोट है या फिर अधिकारी जानबुझ कर उक्त कामों की अनदेखी करते है जिससे जनता को परेशानी हो और सरकार की छवि धूमिल हो।उक्त सन्दर्भ में वेरोजगार मजदूर किसान यूनियन आपसे माँग करता है।वार्ड 53 श्रीनगर व राजीव नगर कोलोनी अलीगढ़ के क्षेत्रवासियों की गली काफी सालों से खराव पड़ी है जिसकी पहले भी कई बार क्षेत्रवासियों द्वारा शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।गलियों में वाहन क्या पैदल चलना भी दूभर है और वर्षा के समय बहुत विकराल समस्या उत्पन हो जाती है जिससे क्षेत्रवासियों के साथ कई बार दुर्घटना हो चुकी है। बरसात में पानी घरों में घुस जाता है।कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं।अतःउक्त गली को जल्द से जल्द बनबाने का कष्ट करें।नगर निगम द्वारा जो फुटपाथ की दुकानें बेंडिंग जॉन के अंतर्गत आवंटित की गई है उनको निरस्त कर पुनः आवंटित किया जाये। ज्ञापन देने वालों मे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ किशोर सिंह,मण्डल अध्यक्ष काबीसी मोर्चा मंगल सैनी,राजकुमारी, छोटे लाल,प्रतिमा मिश्रा,मीरा देवी शीलम,उरभीग,सर्वेश देवी,माया देवी, रामकिशोर,दुर्वेश,बन्नी,रुपवती,किशनलाल,ऊषा,विवेक बाजेल, उर्मिला देवी,अतुल वशिष्ठ,जतिन,राज कुमार, संतोष,सरोज,ममता, महारानी,
रुपवती देवी,गुड्डी आदि मौजूद थे।
