देहदान कर्त्तव्य संस्था ने अपने कार्यालय बेला मार्ग विष्णुपुरी स्थित जीवन हॉस्पीटल में नेत्रदान /देहदान के प्रति डॉ. एस के गौड़ की अध्यक्षता में नवीन सदस्यों के सम्मान सहित जागरूक किया। सचिव डॉ जयंत शर्मा ने कहा कि ब्रेन डेड होने पर अंगदान सम्भव है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ए के शर्मा ने कहा कि नेत्रदान के प्रति गलत धारणाओं से दूर रहना चाहिए। आप केवल सूचित करें, लेने का निर्णय हम करेंगे नेत्र दानियों की संख्या बढ़ना अच्छा संकेत है। सह सचिव रक्त वीर अजय सिंह ने कहा कि सदस्यता दिन प्रतिदिन बढ़ना दर्शाता है कि लोग सच्चाई जान जागरूक हो रहे हैं। डॉ सुनील कुमार (अध्यक्ष हैंडस फॉर हेल्प) ने कहा कि संस्था मानवता हेतु काफी अच्छे कार्य कर रही है। लोग भी जुड़ रहे हैं।इसके नवीन सदस्यों को प्रशस्ति व परिचय पत्र दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, अजय राणा, समाजसेवी दिलीप दामोदर, किरन वार्ष्णेय, राकेश सक्सैना, इंजीनियरिंग योगेश शर्मा (वि ए एस एफ) सूबेदार सिंह राघव, डॉ चौधरी आदि सहयोगी बने।