ईवीएम की निगरानी के लिए पहुंचे बसपा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय बंटी
Spread the love

अलीगढ़ लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का रण हांलाकि कुशलता पूर्वक संपन्न हो गया है लेकिन प्रत्याशियों की किस्मत जब तलक मत पेटिका में बंद है तब तक धुकधुकी बनी हुई है। इतना ही नहीं खुद प्रत्याशी ही नहीं बल्कि उनके समर्थक भी करवटें बदल बदल कर रातें बिता रहे हैं और उन्हें वोटिंग मशीन की सुरक्षा और पहरेदारी की भी फिक्र लगी हुई है। प्रशासनिक स्तर पर ईवीएम की कड़ी निगरानी के लिए पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात की है लेकिन बावजूद इसके विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और प्रत्याशी भी नियमित रूप से ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत को देखने जरूर पहुंच रहे हैं।सूत्रों की मानें तो इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने पहले ही गड़बड़ी की आशंका जताई है वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय बंटी भी ईवीएम की निगरानी के लिए धनीपुर पहुंचे इस दौरान बंटी उपाध्याय के साथ बसपा के अलीगढ मंडल को ओडीँनेटर अशोक सिंह एक सहित पूरी टीम ने EVM की निगरानी को देखा और इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *