गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के बैनर तले गुरुवार को ठंडे पानी की सबील फ़िरदौस नगर वीर अब्दुल हमीद पार्क के पास लगाई गई । जिससे लोगो ने पानी पीया और गर्मी से राहत पाई । मकामी लोगो ने संस्था के इस काम को सराहा और हौसला अफजाई की । इस काम से लोगो को राहत पहुंची और पानी की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाने की कोशिश की गई । इस मौके पर संस्था के ज़िम्मेदारों ने उपस्थित हो कर इस पुण्य के काम मे अपना सहयोग दिया। अहमद सईद सिद्दीकी, मो अजीम अत्तरी, सलमान अत्तारी, फैजान सिद्दीकी, अदनान सईद, आरिश पठान इस दौरान मौजूद रहे।