थाना रोरावर क्षेत्र के नीबरी आसिफ बाग निवासी शानू उम्र 17 वर्ष पुत्र लाल मोहम्मद मंगलवार को घर से मजहर की कोठी के पास ब्राइट का काम करने गया था .मगर पांच दिन तक घर नहीं लौटा। स्वजनों ने काफी तलाश किया घटना शनिवार दोपहर की है । पुराना मथुरा बाईपास स्थित एक लाहा के खेत में शव पड़ा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहिचान शानू के रुप में की एवं शव को पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक की मां के अनुसार उसके बेटे के गुप्तांग में चोट थी, जिसकी हत्या की गयी है । मृतक 6 भाई एवं तीन बहिन में पांचवें नंबर का था। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया । मृतक के परिवार जनों से मिलने पहुंचे सपा नेता मनोज यादव और अब्दुल हमीद घोषी आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं।