गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ देवी वाली गली परिवार की ओर से मनाया गया। जिसमें आज प्रभात फेरी निकालते हुए बाबा गणपति को सीधे देवी वाली गली से राजघाट के लिए प्रस्थान कर गंगा विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा। इस मौके पर मनोज सेल्फी, राजू बीपीएल, शैलेंद्र भैया,विनय भैया,लव उमंग, अरविंद, कपिल, प्रियांशु, भारत कालू, मोहित, प्रिया, वंदना, अमित, रजनी, संतोष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।