ज्येष्ठ अमावस्या एवं शनि जयंती पर गुरुवार को महानगर के दुबे पड़ाव पर शर्बत एवं सत्तू का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय के नेतृत्व में शनि जयंती के उपलक्ष्य में शरबत का वितरण किया गया। चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी में सड़कों से होकर गुजर रहे राहगीरों, यात्रियों आदि ने ठंडा शरबत का सेवन किया। इससे उनका गला तो तर हुआ ही शरीर भी ठंडा हुआ और गर्मी से छुटकारा मिला। इस दौरान कार्ष्णि कल्याण शक्तिपीठ संस्था के संस्थापक आचार्य यश भारद्वाज, गोविंद वार्ष्णेय, भरत राज गुप्ता, गौरव वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय,गौरव बालाजी आदि मौजूद रहे।