केशव सेवा धाम मथुरा रोड सिंगारपुर में 17 सितंबर को वार्षिकोत्सव एवम सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस सेवा धाम में पूर्वोत्तर के 70 बच्चे शिक्षा के साथ संस्कर भी सीखते है,प्रति वर्ष पालक बनाने का कार्य एवं निर्माण तथा विकास के लिए आजीवन सदस्य,भवन निर्माण सहयोगी आदि के लिए समाज के बंधुओं से सहयोग लिया जाता है। पालक वर्ष में 1 बच्चे के दो पालक बनाये जाते है जिनसे 15000 वार्षिक धन लिया जाता है। सेवा धाम के विकास के लिए भूमि क्रय भी दानदाताओं के सहयोग से ली गई है। उनका सम्मान समारोह और छात्रों के द्वारा वर्ष में क्या सीख है। इसका प्रकटीकरण वार्षिकोत्सव के रूप में किया जा रहा है। इस समारोह में प्रख्यात कथा वाचक संजीव कृष्ण महाराज का आशीर्वचन प्राप्त होगा।,साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण गतिविधि के सह संयोजक राकेश जैन का उद्बोधन प्राप्त होगा विशिष्ट अतिथि चौधरी लक्ष्मीनारायण कैविनेट मंत्री उत्तरप्रदेश और कन्हैया लाल नेह नीड के संस्थापक भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश अग्रवाल नल बाले, एवं केशव सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम नारायण अग्रवाल ,सह संयोजक जयप्रकाश सारस्वत, मुकेश वार्ष्णेय,डॉक्टर संजय अग्रवाल,गीतिका अग्रवाल,मुकेश राजपूत,विशाल देशभक्त आदि बधुओं ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी संयुक्त रूप से दी।