अलीगढ़ शहर में चुनाव प्रचार को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा को देखते हुए अलीगढ़ के संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के सह-संयोजक जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गली-गली गांव गांव काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसको लेकर प्रशासन रहा अलर्ट थाना क्वार्सी प्रभारी ने किसानों के साथ किया दुर्व्यवहार, जिसकी शिकायत संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के सह-संयोजक श्री जितेंद्र शर्मा व संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पंडित ने मामले की शिकायत सोशल मीडिया और अपने ट्विटर हैंडल और एल आई ओ व इंटेलिजेंस के माध्यम से उच्च अधिकारियों को कराई। 22 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा होने का कार्यक्रम तय हुआ जिसकी सूचना पर अलीगढ़ जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों से ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर नरेंद्र मोदी से वार्ता का समय रखा जब किसानों को वार्ता का समय नहीं दिया गया तो आक्रोषित किसानों ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से काले झंडे दिखाने का आह्वान किया संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा सह-संयोजक जितेंद्र शर्मा साथ अन्य मोर्चा पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए अपने अधीनस्थ थाना प्रभारी की कार्यशैली पर खेद जताते हुए किसानों को आश्वासन दिया के किसानों के साथ दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसान देश की रीढ है किसानों का सम्मान करना पुलिस की प्राथमिकता है किसानों ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ और क्षेत्राधिकारी की कार्य शैली का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया, और संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के द्वारा कार्यवाही के लिए किए गए आह्वान को वापस लिया, यह जानकारी संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पंडित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया।