श्री वार्ष्णेय कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छत्राओं का अनिवार्य एवं आवश्यक पाँच दिवसीय स्काउट गाइड कैम्प का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस कैम्प में स्काउट प्रशिक्षक के रूप में डॉ. रवेंद्र राजपूत व रहीश पाल सिंह तथा गाइड प्रशिक्षक के रूप में प्रो. सुधा राजपूत रहीं। छात्र छत्राओं की कुल 11 टोलियां बनाई गईं और सभी टोलियों के टोली नायक तय किये गए। कैम्प के पहले दिन छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड का इतिहास और मूलभूत जानकारी दी गयी साथ ही स्काउट गाइड की उपयोगिता बताई गई और तालियां तथा ध्वज शिष्टाचार के बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो0 शशिवाला त्रिवेदी, शिविर समन्वयक डॉ0 रवेन्द्र राजपूत एवं प्रो0 सुधा राजपूत, शिविर प्रभारी डा0 सचिन सिंदूरिया एवं डा0मनोज कुमार तथा डा0 राजकुमार,पवन कुमार सिंह, ललित कुमार शर्मा सहित बी0एड0 द्वितीय सेमेस्टर के सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।