Spread the love

मतगणना की तारीख नजदीक आने से पहले ही प्रत्याशियों की धुकधुकी बढ़ गई है। इतना ही नहीं ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंतित अलीगढ़ के पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने मतगणना स्थल धनीपुर मंडी पर जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। यहां पर चौधरी साहब ने मतगणना में धांधली की आशंका जताई और तल्ख लहजे में चेतावनी दी है कि यदि ऐसा हुआ तो वे ईंट से ईंट बजा देंगे। पूर्व सांसद को सूचना मिली कि यहां मतगणना स्थल पर जिओ कंपनी के कुछ लोगों को सुरक्षा घेरे के अंदर भेजा गया है, जबकि इस सूचना पर पूर्व सांसद अपने समर्थकों के साथ धनीपुर मंडी पर आ पहुंच गए। उन्होंने अपने ऐजेंट को अंदर भेजने की अनुमति मांगी । लेकिन अनुमति ना मिलने पर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी यहीं पर बिफर गए और उन्होंने गांधीवादी तरीका अपनाते हुए यहीं पर बैठकर धरना दिया और यहां पर अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन यहां पर पूर्व सांसद टस से मस नहीं हुए। उन्होंने व्यवस्थाओं को जमकर कोसा और आरोप लगाया कि यहां मतगणना स्थल के आस पास ईवीएम के हैकर घूम रहे है। सत्ताधारी दल के लोगों का उन पर हाथ है। मतगणना स्थल पर नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा। अंत में एक पीसीएस अफसर ने जब चौधरी साहब से हाथ जोड़कर मनुहार की और उन्हें ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर पूर्व सांसद शांत हुए। समर्थकों के साथ धरने से उठ गए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, मनोज यादव, लोकेश चौधरी के अलावा उनके तमाम समर्थक मौजूद रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *