Spread the love

लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने दूसरे चरण के रण से निबटने के बाद शनिवार से हींग नगरी हाथरस की ओर अपना रूख किया है वह विधानसभा क्षेत्र इगलास के साथ साथ अन्य जगहों पर भी चुनावी रैली आयोजित करते हुए वहां पर गठबन्धन प्रत्याशी जसवीर बाल्मीकि के पक्ष में जीत के लिए अपना शंखनाद करेगें। शुक्रवार को उन्होंने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि हाथरस में भी अलीगढ़ की तरह ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है जहां पर भाजपा के टिकिट पर चुनाव लड़ रहे माननीय की जमानत जब्त होगी।उन्होंने कहा कि यद्यपि कुछ लोगों ने अच्छा जाल बुना था। लेकिन बेदाग छवि के एक दिवंगत नेता की मौत का बदला यहां की जनता जरूर लेगी और इतने के बाद सत्ताधारी दल के लोगों को वहां पर वोट मांगने का भी अधिकार नहीं है। वहीं अपने वक्तव्य में लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने जयंत चौधरी का ज़िक्र किया और कहा कि आज भाजपा की गोद में बैठने वाले ये भी जानते होंगे कि इस पार्टी ने पहले हाथरस और इगलास में उनका कैसा स्वागत किया था। आज अलीगढ़ की तरह हाथरस में भी बदलाव की ब्यार चल रही है और इस लहर में में भाजपा के सभी किले ढह जाएंगे। प्रेस वार्ता में ठाकुर इंद्रदेव चौहान, वसीम गफूर, लोकेश चौधरी और सामाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फुरकान मिर्ज़ा समेत चौधरी साहब के तमाम समर्थक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *