अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा की ओर से मातृ दिवस व अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर मोहन बर्न सेंटर रामबाग कालोनी में लगाया गया। शिविर में मुख्य रूप से प्लास्टिक सर्जन डॉ पारितोष मोहन, प्रसुति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पारुल मोबार संस्था की सदस्य एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ विकास चंद्र उपस्थित रहे। नेत्र परीक्षण के साथ हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर की जांचे निःशुल्क हुई,अन्य जांचे 50% डिस्काउंट पर की गईं। अध्यक्ष अंजली फुलर सचिव संगीता माथुर ने सबका स्वागत किया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया एवं रक्त की जांच करायी। सभी सम्मानित सहयोगी चिकित्सकों को महासभा की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर केक काट कर सभी को बधाई दी गई। महासभा की संस्थापक अनीता जौहरी, अंजू सक्सेना, नीलम श्रीवास्तव एवं मुख्य संरक्षक दीपाली बरियार की उपस्थिति के साथ महासभा के अनेकों सदस्यों में संध्या, रोली, शालिनी सक्सेना, रेखा, नीना सक्सेना, डॉ सरिता माथुर, शुभ्रा रायजादा आदि की उपस्थिति में आये हुए मरीजों को लाभान्वित किया। सभी के जलपान की व्यवस्था की गई। कोषाध्यक्ष बीना यशवर्धन ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं चिकित्सकों का हृदयतल से आभार व्यक्त किया।