गणेश चतुर्थी के 11 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर पर दसवें दिन 1100 दीपक दान कर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें मेयर प्रशांत सिंघल मुख्य अतिथि के रूप में व पार्षद हरीश सैनी उपस्थित थे। दूर दराज से महिलाएं ने इस महाआरती में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। महाआरती मंदिर के महंत विनय नाथ महाराज जी द्वारा की गई। महाआरती का शंखनाद होते ही मंदिर परिसर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। गणेश जी प्रति भक्तों की गणेश मंदिर में इतना श्रद्धा भाव देखा गया कि मंदिर परिसर के बाहर सड़क पर भक्तों का तांता लगा रहा। मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय ने बताया कि गणेश चतुर्थी के 11 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन महंत विनय नाथ महाराज के सानिध्य में कराया जा रहा है। इस मौके पर शिखा वार्ष्णेय,दीपका वार्ष्णेय, कामिनी कृपा देवी, प्रतिमा ,मोना मानसी ,दीपक वार्ष्णेय, कपिल डब्बू रवि वर्मा आदि भक्तगढ़ मौजूद रहे।