प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है । इस वर्ष गंगा दशहरा 16 जून 2024, रविवार के दिन मनाया जाएगा। पंडित हृदय रंजन में बताया कि स्कंदपुराण के अनुसार गंगा दशहरे के दिन व्यक्ति को किसी भी पवित्र नदी पर जाकर स्नान, ध्यान तथा दान करना चाहिए । इससे वह अपने सभी पापों से मुक्ति पाता है । यदि कोई मनुष्य पवित्र गंगा नदी तक नहीं जा पाता तब वह अपने घर पर ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें और इस मंत्र का जाप अपने नहाते समय अवश्य करें क्योंकि आस्था और विश्वास का मतलब गंगा स्नान है। षोडशोपचार से पूजन करना चाहिए । गंगा जी का पूजन करते हुए निम्न मंत्र पढ़ना चाहिए । ऊँ नम: शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै नम:*इस मंत्र के बाद “ऊँ नमो भगवते ऎं ह्रीं श्रीं हिलि हिलि मिलि मिलि गंगे मां पावय पावय स्वाहा” मंत्र का पाँच पुष्प अर्पित करते हुए गंगा को धरती पर लाने भगीरथी का नाम मंत्र से पूजन करना चाहिए।