मित्रनगर,अशोक नगर में धूमधाम के साथ किया गणपति बप्पा का विसर्जन
Spread the love

महानगर के गूलर रोड़ स्थित मित्रनगर में टॉवर प्रांगण में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश जी को दसवें दिन गणेश जी का विसर्जन डोला निकलकर बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सभी भक्तों ने मिलकर मित्रनगर,अशोक नगर होते हुए गूलर रोड़ से कार्यक्रम स्थल पर जाकर समापन किया गया। आपको बता दें कि इस दौरान मां काली झांकी भी निकाली गई।जो कि आकर्षण का केन्द्र रहीं। इसी बीच मां काली का जगह जगह स्वागत करके भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की और साथी ही मां काली ने अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं मां काली ने सभी भक्तों को अपने करतब दिखाए जिससे कि सभी भक्त भाव विभोर होकर मां काली के जयकारे लगाने पर मजबूर हो गए। साथ ही गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे भी लगाए गए। इस मौके पर जमकर गुलाल उड़ाया गया। इस दौरान सभी भक्त भक्ति रस में सराबोर हो गये। इस मौके पर शिव कुमार वार्ष्णेय, कामिनी वार्ष्णेय, अतुल वार्ष्णेय, इन्दु वार्ष्णेय, अनिरुद्ध शर्मा (अन्नू), रचना शर्मा, अर्नव शर्मा, अलभ्य शर्मा, राजीव अग्रवाल, गरिमा सिंघल, श्रेया सिंघल, आर के गुप्ता, कृष्ण गोपाल शर्मा (डौली), निशांत शर्मा, चन्द्रमोहन शर्मा, शिवा वशिष्ठ, उमा शर्मा, रत्नेश शर्मा, नीरा शर्मा, बीना शर्मा, मनोज गौतम, रचना गौतम, सतीश चन्द्र वार्ष्णेय (सुदामा जी) आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *