अलीगढ़ ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग एवं CME 10 मई 2024 को रामघाट रोड के एक होटल पर आयोजित की गई. जिसमे डॉ दीपक कुमार, मूलचंद हॉस्पिटल ,नौरंगाबाद , अलीगढ़ को अध्यक्ष पद , प्रोफेसर डॉ फजरुल रहमान , jnmc , एएमयू को उपाध्यक्ष पद , डॉ केशव गुप्ता , वंश हॉस्पिटल , मसूदाबाद चौराहा को सेक्रेटरी तथा डॉ जी के सिंह , सुख सागर हॉस्पिटल , नौरंगाबाद अलीगढ़ को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया ।