संस्था लगातर जलालपुर स्थित पुष्पा देवी और उनके मानसिक रूप से पीड़ित बेटे के लिए प्रत्येक माह राशन भेजती है। पिछले महीने गर्मी को देखते हुए कूलर की व्यवस्था की गई और बिजली कनेक्शन पड़ौस से दिलाया गया। जब संस्था इस माह राशन लेकर पहुंची तो पता चला हल्की सी बारिश से उनकी झोपड़ी में पानी भर गया और तेज हवा चलने से झोपड़ी का काफी भाग उड़ गया। संस्था ने तुरंत पड़ोसियों की मदद से पुष्पा देवी के लिए कमरे की व्यवस्था की। जिसका किराया प्रतिमाह संस्था अदा करेगी। इसके बाद संस्था के सदस्यों ने पुष्पा देवी के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। संस्था के सदस्य अमित त्रिवेदी, केशव किशोर, सुमित, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे ।