निरंकारी सत्संग भवन पान दरबार अलीगढ़ द्वारा मनाया मानव एकता दिवस
Spread the love

निरंकारी सत्संग भवन अलीगढ़ पर मानव एकता दिवस बाबा गुरु वचन सिंह की याद में बनाया गया जिसमें स्टेज से विचार पीतांबर प्रसाद शर्मा ने कहा सारा संसार ही हमारा परिवार है। हमने सबके अवगुणों को भुलाकर हर इन्सान से प्यार करना है। किसी की बुराईयों पर ध्यान नहीं देना है बल्कि उनके गुणों को ही ग्रहण करना है। हर इन्सान को अपने परिवार का ही सदस्य मानना है। बाबा गुरबचन सिंह महाराज के अतुलनीय परोपकार,.आपजी ने हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि में भाईचारा बढाकर संसार को सुन्दर रुप देने का कार्य पल-पल किया, हर पल किया,, आप मानव एकता के सबल पक्षधर थे, बाहरी संरचना के आधार पर इंसान काला य़ा गोरा, हृष्ट -पुष्ट य़ा कमज़ोर, यूरोपियंन य़ा एशियन हो सकता है पर आपकी दृष्टि हमेशा यही रही है कि.. बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज शरीर रुप से हम सभी की नजरों से ओझल भले ही हो गए, पर आप बाबा हरदेव सिंह महाराज के रुप मे प्रगट होकर सारे संसार को रोशन करने लगे, यह दिव्य सिलसिला आज सतगुरू माता सुदिक्षा जी महाराज के रुप में, सारे संसार का मार्गदर्शन कर रहा है,. बाबा गुरबचन सिंह जी के अतुलनिय परोपकार युगों-युगों तक इस जहान में याद रखे जायेंगे। इस कार्यक्रम में जिला संयोजक रमेश चंद जी शिक्षक धर्मेंद्र जौहरी अनुपम दयाल लवली विजय केदारनाथ जुनेजा मीडिया प्रभारी चुन्नू निरंकारी व समस्त सेवा दल साध संगत मौजूद रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *