इनर व्हील क्लब आफ अलीगढ़ मंजरी ने एक जरूरतमंद कन्या की शादी में ₹1100 नगद एवं उपहार देकर किया नेक कार्य
Spread the love

इनर व्हील क्लब आफ अलीगढ़ मंजरी ने एक जरूरतमंद कन्या दिव्या की शादी में ₹1100 नगद एवं उपहार -साड़ी, कंबल ,ज्वेलरी, डिनर सेट व जरूरी बर्तन, टेबल ,बक्सा, कुकर, कैस्ट्रॉल आदि उपहार एकत्रित कर व देकर सेवा का कार्य संपन्न किया ।यह कार्य मंजरी सखियों के सहयोग से ही संपन्न हो पाया।इस कार्य में जेड पीसी सुनीता वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा। सुनीता बासनी ने कहा कि मंजरी क्लब ऐसे सेवा के कार्य में सदैव तत्पर रहता है। अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ ने सबका स्वागत किया और शादी के कार्य में सहयोग करने वाली जेडपीसी सुनीता वार्ष्णेय व लता गुप्ता, कल्प लता, मधु गौड, रचना गोयल व सभी जनों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।अलीगढ़ मंजरी ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता के सानिध्य व निर्देशन में बेटी शिक्षित व माता वन्दित के तहत दो जरूरतमंद लड़की व माता को दो किट दी* । अंत में कार्यक्रम में उपस्थित जेड पीसी सुनीता वार्ष्णेय ,अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ, मधु गौड , रचना गोयल व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *