आई डब्लू सी अलीगढ़ मानसी द्वारा इनरव्हील ब्रांड को किया प्रमोट
Spread the love

आई डब्लू सी अलीगढ़ मानसी ने इनरव्हील ब्रांड को प्रमोट करने के लिए एवं गर्मी में तपते हुए, तरबूज, खरबूजे बेचने वाले विक्रेता को ठेले पर लगाने के लिए छाता प्रदान किया। फल विक्रेता बहुत खुश हुआ। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आरती श्रीवlस्तवा के अतिरिक्त अंशु शर्मा, मनीषl अग्रवाल, रेखा वार्षने, रेखा अग्रवाल, ममता, गुड़िया सिंह, मनोरमा वार्ष्णेय, अर्चना, छाया, इंदु, नीरज द्विवेदी, रश्मि सिंघल आदि क्लब की सदस्याओं ने उपस्थित होकर प्रोजेक्ट को सफल बनाया। क्लब अध्यक्षl ने बताया कि क्लब की ओर से ऐसे ही सेवा कार्य किये जाते रहे हैं और आगे भी किये जायेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *