रामघाट रोड स्थित होटल में आईं डब्लू सी अलीगढ़ मंजरी ने स्थाई प्रकल्प के तहत दो परिवारों का राशन अपनी सदस्य आईपीपी रत्नेश शाह व मधु गॉड द्वारा दिया गया। अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ ने सबका स्वागत किया और कहा कि सदस्यों के सहयोग से ही यह सेवा कार्य मंजरी क्लब हर महीने करता है। इसके साथ ही एक कार्यकारिणी सभा भी आयोजित की गई, जिसमें मार्च माह में होने वाले कार्यक्रम को कैसे व कब करना है इस पर भी चर्चा की गई व विचार विमर्श किया गया ,सभी ने अपनेअपने विचार रखें। अंत में सचिव निधि अरोड़ा व कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल ने इस सेवा कार्य में उपस्थित जेड पीसी लता गुप्ता,सुनीता वार्ष्णेय,आईपीपी रत्नेश शाह, मधु गॉड, पायल, स्वीटी चानना, शिखा, मोनिका व सभी का आभार प्रकट किया।