श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गांधीपार्क चौराहे स्थित एक होटल में हर्षोल्लास से माखन मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता टीम नरेश को पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता के लिए टीम प्रताप ए में प्रताप सिंह, योगेंद्र गुप्ता, तस्दीक आलम, विक्रम विक्की, ओम सिंह, चिंट्टू और विशाल रहे। जबकि टीम नरेश बी में नरेश, अनिकेत, नवीन, फैसल, सुमित, कपिल और रामलाल शामिल रहे। दोनों टीम में से रस्सा कसी जीतने वाली टीम नरेश बी को मटकी फोड़ने का पहले मौका दिया, जिसने पहले ही प्रयास में मटकी फोड़ जीत हासिल की। विजेता टीम को होटल धीरज पैलेस के निदेशक पंकज धीरज और काजल धीरज ने पटका पहना कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान पौनिया, डीके शर्मा, हिमाद्री, रिचा सक्सैना, मीरा, पायल, पूनम , सोनू आदि मौजूद रहे।