Spread the love


भारतीय योग संस्थान ज़िला अलीगढ़ व गौरी शंकर मंदिर आरके पुरम विकास नगर आगरा रोड पर बड़ी ही धूम धाम से कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया। कान्हा का अभिषेक कर श्रंगार किया गया । मंदिर को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया । यहां बच्चो द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई व योग साधको व भक्तो ने मिलकर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। रात्रि में कान्हा के जन्म उत्सव पर आरती के बाद भोग लगा कर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर ज़िला प्रधान योग गुरु ममता धरमानी, ज़िला मंत्री वीके धरमानी एडवोकेट व केन्द्र प्रमुख सतीश शर्मा व रजनी माहेश्वरी व रमा वार्ष्णेय, एनएन सिंह, नीलम सिंह, शकुंतला सिंह, डॉ. दिव्या वार्ष्णेय, मधु माहेश्वरी, डीएस महेश्वरी, उर्मिला सिंह, नरेंद्र माहेश्वरी व अन्य भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ कान्हा के जमोत्सव को मनाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *