जयगंज स्थित श्री मंगलेश्वर महादेव जी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 9 बजे लड्डू गोपाल जी का पंचामृत अभिषेक किया गया। पंचामृत अभिषेक आचार्य महेश चंद्र व्यास जी द्वारा संपन्न कराया गया। दोपहर 2 बजे मंदिर में फूल बंगला और गुब्बारों की भव्य सजावट की गई उसके पश्चात सायं 7बजे से बाबा बर्फानी की गुफा बनाई गई। भोलेबाबा का महाकाल की तर्ज पर भांग और खोवे से कृष्ण की आकृति बनाकर भव्य श्रंगार किया गया। मंदिर प्रांगण में 17वां छप्पन भोग ठाकुर जी को लगाया गया। रात्रि 12 बजे मंदिर परिसर में आरती हुई कार्यक्रम में भारतेंदु पंडित, दीपक सर्राफ, ऋषि वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, राजा शर्मा, विनय वार्ष्णेय, पुष्पेंद्र वार्ष्णेय, धीरज अग्रवाल, शुभम महेश्वरी, निक्की वार्ष्णेय, राहुल पंडित, चुन्नू सक्सेना, उमंग माहेश्वरी, राहुल वर्मा, हर्ष सक्सेना, मोहित वार्ष्णेय, राजुल वर्मा, मनोज, नितिन गोयल आदि लोग रहे।