प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासात में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। यह विशाल जनसभा स्वयं सहायता समूहों एवं NGO की मातृशक्ति को समर्पित रही. इस कार्यक्रम की श्रृंखला के अन्तर्गत भाजपा गाँधी नगर मण्डल के तत्वाधान में मण्डल अध्यक्ष अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में बालाजी धाम,कृष्णापुरी में लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 400 से अधिक महिलाओं ने अपनी सहभागिता की ओर 100 से अधिक पुरुष भी सम्मिलित हुए, कार्यक्रम का संचालन मण्डल मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया,कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मानवेन्द्र प्रताप सिंह एम.एल.सी. उपस्थित रहे,विशिष्ट अतिथि के रूप में मानव महाजन,राजेश सरकोड़ा,निखिल माहेश्वरी, वीरेंद्र शर्मा, मुकेश मदन उपस्थित रहे.मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला,तथा उपस्थित लाभान्वित महिलाओं को बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक राजेश गुप्ता सह संयोजक राकेश सारस्वत व अनुज उपाध्याय रहे।नारी शक्ति के रूप में अलका गुप्ता, अंजना गुप्ता,अंशु अग्रवाल,उपासना शर्मा, रेनू शर्मा, मोजूद रही।मंडल के सभी पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पार्षद व मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।