राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बुधवार को नितिन श्रीवास्तव, सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विश्रान कक्ष में जनपद के समस्त सर्किल ऑफिसर्स के साथ की। उन्होंने समस्त सर्किल ऑफिसर को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त थानों से अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन वादों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित करें तथा अपने अधीनस्थों की एक बैठक लेकर आगामी लोक अदालत (13 जून) को तैयारी हेतु निर्देशित करें। चूॅकि आज की बैठक में कुछ सर्किल ऑफिसर उपस्थित नहीं हुए थे, इसलिए एक और बैठक 31 मई को की जाएगी। जिसमे सभी सर्किल ऑफिसर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।