संस्कार भारती द्वारा श्री गणेश पूजा महोत्सव के अंतर्गत 501 थालों से हुई महाआरती
Spread the love

संस्कार भारती अलीगढ द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दस दिवसीय श्री गणेश पूजा महोत्सव जयशंकर धर्मशाला के निकट हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज पर बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार आज आयोजित कार्यक्रम में गणेश भगवान जी की महाआरती 501 थालों से की गयी । इस अवसर पर चली भजन संध्या मे मशहूर भजन भूषण पंडित मनीष शर्मा के भजनों ने ऐसी भक्ति की गंगा बहायी कि भक्त देर रात्रि तक नहाते रहे। कार्यक्रम के मध्य संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक का विशेष सम्मान कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार गुप्ता , मुंशीलाल लोहेवाले , तरुण वार्ष्णेय , अरुण वार्ष्णेय , इंजी हरेंद्र कुमार वार्ष्णेय , लाजेश शेखर सर्राफ , सी ए दिवाकर वार्ष्णेय , अनमोल वार्ष्णेय कोणार्क , उमेश सरकोंडा , इंद्रकुमार तेल वाले , सुनील बम्बई, अशोक अरोरा , राजू सबरंग , कृष्ण कुमार सीटू , यतीश वार्ष्णेय , पवन वार्ष्णेय , सुनील सेठी ,अशोक बीबीआर ,सुशील कुमार आदि ने गणेश जी के दरबार मे हाजरी लगाई। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नमिता वार्ष्णेय ने किया। संस्कार भारती के तत्वाधान मे चल रहे इस गणेश पूजा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित महाआरती एवं भजन संध्या मे मुख्य रूप से संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष अनिल राज गुप्ता, महामंत्री रुचि गोटेवाल,अमित शेखर सर्राफ, मनोज पप्पू खलीफा , विवेक गुप्ता पलक , संजय बालाजी , अजय लिथो , गौरव वार्ष्णेय विकास गुप्ता ,घनेंद्र वार्ष्णेय,अश्वनी वार्ष्णेय मेटल , हीरेन्द्र तनुराग वार्ष्णेय, विष्णु हरि गुप्ता , नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, विजय गुप्ता साई , अरुण वार्ष्णेय,तरुण वार्ष्णेय आदि ने अतिथियों का स्वागत पटका पहना कर किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *