नगरीय क्षेत्र में बेतरतीब यातायात से निजात दिलाने की मुहिम को महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने जुलाई में खुलने वाले स्कूल से पहले शुरू कर दी है।बुधवार को महापौर प्रशांत सिंघल ने पार्षद संजय पंडित, पुष्पेंद्र सिंह जादौन अनिल सेंगर और नगर आयुक्त अमित आसेरी के साथ शहर को जाम से मुक्त करने के लिए नगर निगम स्तर से की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में महापौर ने शहरवासियों को अतिक्रमण, अवैध ई-रिक्शा,नअवैध पार्किंग, अवैध सड़क किनारे खड़े ढकेल से हो रही परेशानी को देखते हुए उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ट्रैफिक मैनेजमेंट को व्यवस्थित करने के लिए मात्र अतिक्रमण अभियान की खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर को व्यवस्थित और जाम से मुक्त बनाने के लिए शहर के सभी नागरिकों के सहयोग की जरूरत नगर निगम को है। नगर निगम व्यापारी और लोगों से अपील करता है गुरुवार शुक्रवार शनिवार और रविवार इन चार दिनों में अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा ले । अन्यथा सोमवार से नगर निगम रोजाना आपके अतिक्रमण को हटाएगा व आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई भी करेगा। बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, अधिशासी अभियंता अजय राम, महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा, स्टेनो देश दीपक सतीश, एहसान रब मौजूद रहे।