माहेश्वरी समाज का 5157 वां वंश उत्पत्ति दिवस (महेश नवमी) इस बार 15 जून शनिवार को हैं । यह दिन समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस बार महेश नवमी के उपलक्ष में माहेश्वरी समाज सहयोग समिति द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रभात फेरी में डोला मथुरा से मगाया गया हैं। दो बैंड( जनरल, एक नासिक बैंड) भी बुलाये गए हैं । महिलाओं के लिए ड्रेस कोड़ पीली साड़ी या सूट और पुरुषों के लिए पीला कुर्ता रखा गया हैं । प्रभात फेरी, महेश पंचायत मंदिर सराय मानसिंह से शुरू होकर जयगंज सब्जी मंडी, नंबर 35 के रास्तेहोते हुए माहेश्वरी इंटर कॉलेज पहुंचेगी और समापन के साथ डोले की आरती की जाएगी। मुख्य अतिथि के रूप में प्रशांत सिंघल (महापौर), राम कुमार सादनी, विनोद भंसाली मौजूद रहेंगे| प्रेस वार्ता में मयंक राठी, डॉ गोविन्द माहेश्वरी, सोनू राठी, नितिन राठी, मेहुल माहेश्वरी, दीपक “ज्वेलर्स”, लव माहेश्वरी, विपुल मोहता, ध्रुव माहेश्वरी आदि मौजूद हैं