महापौर ने 13 करोड़ 57 लाख 83 हज़ार के विकास कार्यों का किया शुभारंभ-लोकार्पण
Spread the love

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अलीगढ़ में विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि से नगरीय क्षेत्र के नव विस्तारित सहित नगरीय पार्षद वार्डों में नाली खरंजा सड़क जैसे विकास कार्यों को करने के लिए 13 करोड़ 57 लाख 83 हज़ार के विकास कार्यों का महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम के पार्षदों के साथ शुभारंभ-लोकार्पण किया। नगर निगम जवाहर भवन में आयोजित कार्यक्रम में महापौर प्रशांत सिंघल के नेतृत्व में अनेकों पार्षदों के साथ विकास कार्यों की शिला पटिकाओ का अनावरण हुआ और विधिवत पूजा अर्चना के साथ महापौर ने विकास कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण किया।महापौर प्रशान्त सिंघल ने बताया अलीगढ़ नगर निगम नगरीय क्षेत्र में चौमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है आज शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम में विकास कार्यो को कराने के लिए लगभग 6 करोड़ 29 लाख 26 हज़ार के 49 विकास कार्यो का लोकार्पण किया जिसमे 45 कार्य सड़क एवं नाली निर्माण हेतु 1 कार्य मरघट जीणोद्रार 2 शौचालय निर्माण 1 ऑपरेशन कायाकल्प के होंगे एवं 7 करोड़ 28 लाख 57 हजार के 50 विकास कार्यों का शिलान्यास किया जिसमे 42 कार्य सड़क एवं नाली निर्माण 6 कार्य ऑपरेशन कायाकल्प 2 अन्य महत्वपूर्ण होंगे कुल 13 करोड़ 57 लाख 83 हजार के 99 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।इस अवसर पर पार्षद कुलदीप पाण्डेय,पुष्पेंद्र जादौन,संजय पंडित, योगेश सिंघल,राकेश ठाकुर,सुनील कुमार,हाफ़िज़ अब्बासी,असलम नूर, आजाद सिंह,मौ तारिक,आशिफ़,भूपेंद्र सिंह,हरिओम कुमार,बॉबी कुमार, संजीव कुमार,दिनेश कुमार,दीपक कुमार,राजबहादुर,महावीर सिंह,योगेंद्र पाल,राजकुमार,विनोद माहौर,उस्मान, मनोज कुमार,दिनेश भारद्वाज,करन, नसी अहमद,गंगा जोशी,इरशाद,लाल सिंह,मौ शाकिर,अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव,उपनगर आयुक्त अमित कुमार सिंह, एहसान रब,विजय गुप्ता,डॉ तरुण शर्मा आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *