उत्तर प्रेदश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक सम्पन्न
Spread the love

रामघाट रोड स्थित निजी होटल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिला इकाई की एक बैठक प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं जीएसटी की खामियों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर कमल गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग की खिलाफ उत्तर प्रदेश ही नही पूरे देश मे इसका विरोध हो रहा है सरकार को इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए। इससे देश के 7 करोड़ व्यापारी भुखमरी के कगार पर है। जीएसटी पर कमल गुप्ता ने कहा कि 40 लाख रूपये तक का टर्न ओवर वाले व्यापारी जीएसटी के दायरे से बाहर है फिर भी अधिकारी देहात एवं कस्बे में जाकर छोटे छोटे व्यापारियों को जीएसटी के दायरे में लाने के लिये उनका उत्पीड़न कर रहे है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इसका विरोध करता है। इस कार्यक्रम में 10-नये सदस्य जोड़कर उनका माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कुमार, जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेश तोमर, जय प्रकाश गुप्ता,चंद्र पाल वर्मा,सत्यप्रकाश, राहुल गुप्ता, परवेज आलम,मोहम्मद नोशाद नीलकमल,विपेंद्र वार्ष्णेय, अबरार अहमद,राजीव सिंघल, शैलेन्द्र अग्रवाल, मोहित खत्री, वैभव अग्रवाल,सतीश शर्मा, रोहित मित्तल,अशोक अग्रवाल, अखिल रस्तोगी, मंजीत सिंह,रवि मित्तल,राज कुमार दिया,युवा जिला अध्यक्ष अंशुल तोमर,युवा जिला महामंत्री अरुण गुप्ता,विनीश कुमार मडराक इत्यादि व्यापारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *