खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खण्डेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट परिसर में सायं जैन युवा समिति के तत्वावधान में मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण एवं व्रती सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति के संरक्षक राजीव जैन ने बताया कि जैन युवा समिति ये आयोजन विगत 40 वर्षों से अनवरत रूप से करती आ रही है। उन्होंने 40 वर्ष पूर्व इस समिति की स्थापना की और मंत्री के रूप मे कार्य किया। वह समिति के संरक्षक के रूप में समय-समय पर अपना मार्गदर्शन देते रहते है। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि शलभ माथुर आईपीएस पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ मण्डल, अध्य्क्षता कैलाश चन्द्र जैन ,गौरव जैन सोनल लॉक्स इंडस्ट्रीज़ ,विशिष्ट अतिथि सुमित सर्राफ शेखर मेमोरियल हॉस्पिटल रहे। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समिति के अध्यक्ष यतीश जैन ,मंत्री सुरजीत जैन ,कोषाध्यक्ष प्रवीन जैन द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर एवं संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे समिति के उपमंत्री सुधांशु जैन , दीपक जैन ,अभिषेक जैन,अमित जैन ,विनोद जैन ,राजीव जैन, मुकेश जैन ,राहुल जैन ,गौरव जैन,मुकेश जैन ,संजय जैन ,दीपक जैन ,सतेंद्र जैन एवं भारी संख्या मे जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।