26 फरवरी को राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़, प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के तत्वाधान में क्रीड़ा भारती, महानगर अलीगढ़ द्वारा कृष्णांजलि सभागार में मिस्टर यूपी एवं मिस्टर अलीगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का कृष्णांजलि सभागार में आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए लगभग 300 प्रतिभागियों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अलीगढ़ के महानगर प्रचारक विक्रांत तथा विभाग कार्यवाह योगेश, सह निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार तथा श्याम कुंतैल ने दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता तथा हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम में निर्णायको की भूमिका में मनीष, राजेश गुप्ता वाराणसी, राजेश कुशवाहा, राहुल कुमार, सुनील कुमार आगरा तथा मो शाद बिजनौर आदि उपस्थित रहे। मनोज शर्मा, प्रांत सह मंत्री, क्रीड़ा भारती, डॉ. अतुल अरोरा विभाग संयोजक, डॉ. हरेंद्र गौड़, महानगर अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया