केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को तिलहन उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने एवं उनकी पैदावार बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा सरसों के मिनी किट पहली बार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के आधार पर पीओएस मशीन द्वारा किसानों को प्रत्येक ब्लॉक पर राजकीय बीज भंडार पर नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं प्रभारी जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सरसों के 4425 एवं राज्य सरकार द्वारा 20180 मिनी किट उपलब्ध कराए गये हैं। उन्होंने बताया कि सरसों की सीएस 58, 1165 आरएनजी 298 एवं कवद प्रजाति के मिनी किट एक एकड़ के लिए दिए जा रहे हैं। मिनी किट के लिए कृषक का पंजीकरण कृषि विभाग में होना अनिवार्य है। आधार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होना है। एक कृषक को एक मिनी किट ही दी जा रही है। उन्होंने किसानों द्वारा दी गई फीडबैक के बारे में बताया कि इससे किसान बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि सरकार हम किसानों को बहुत मदद कर रही है। सरकार समर्पण भाव से कार्य कर रही है।