नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 सात मई को होने वाली है। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी हो चुकी है। अब प्रवेश-पत्र कभी भी जारी हो सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारी करते रहे। मेडिकल करिअर काउंसलर पारिजात मिश्रा के अनुसार, बड़ी बात यह कि इस वर्ष नीट यूजी के लिए उत्साह गत वर्षों की तुलना में अधिक देखने को मिला है। इस वर्ष इस परीक्षा के लिए 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। गत वर्ष इस परीक्षा में 18 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। नीट यूजी परीक्षा के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 499 परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन की संख्या में वृद्धि के कई कारण हैं, इसमें सबसे बड़ा मेडिकल की पढ़ाई में प्रवेश की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था है। पहले एमबीबीएस की सीटों पर ही प्रवेश दिया जाता था। इसके बाद इसमें डेंटल कोर्स की सीटें जोड़ी गई, फिर आयुष की आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, वेटेनरी कोर्सेज से ग्रेजुएशन प्रोग्राम की सीटों को शामिल किया। अब कई पैरामेडिकल कोर्सेज और नर्सिंग कोर्सेज भी जोड़ दिए गए हैं। इस वर्ष एक लाख से अधिक सीटें तो मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की हो चुकी हैं। वहीं, करीब 70 हजार सीटें अन्य कोर्सेज बीडीएस और अन्य कोर्सेज की हैं।