अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ के महिला प्रकोष्ठ द्वारा एक समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मीनू राणा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। संगोष्ठी का विषय “वर्तमान भारतीय समाज में नारी का समावेश एवं चुनौतियां” रहा । मुख्य वक्ता डॉक्टर पूनम बत्रा, जो की एक मनोचिकित्सक भी हैं, ने छात्राओं एवं महिलाओं को जीवन कौशल के बारे में बताया . मुख्य अतिथि मीनू राणा ने छात्राओं को चुनौतियों को अवसर में बदलने एवं अपने लक्ष्य को निर्धारित करने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ष्णेय प्रबंध समिति की सदस्या दुर्गेश वार्ष्णेय, स्वाति गुप्ता एवं अंजुम उपस्थिति रही । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पल्लवी गुप्ता ने छात्र एवं छात्राओं दोनों को स्वावलंबी भारत बनाने का संदेश दिया । कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफेसर शशिबाला त्रिवेदी द्वारा किया गया तथा मंचासीन अतिथियों का परिचय प्रोफेसर रोली अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सभी महिला अतिथियों का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर एवं रेशम की शॉल के साथ स्वागत किया गया । प्रोफेसर सुनीता कुमारी को उनकी सफल सेवानिवृत्ति के अवसर पर महिला प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित किया गया । बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा शानू शर्मा द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा विद्युत भारद्वाज द्वारा लैंगिक समानता पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर तनु वार्ष्णेय द्वारा महिला दिवस पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रश्नोत्तरी में जीतने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए । महिला दिवस के परिपेक्ष में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट चारू शर्मा को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ सीमा आनंद, डॉ तनु वार्ष्णेय, डॉ नंदिता सिंह, डॉ रेनू अग्रवाल, डॉक्टर सीमा के अतिरिक्त प्रो कृष्णा अग्रवाल, प्रो प्रतिभा शर्मा, प्रो रेखा रानी, प्रो नीरजा शर्मा, प्रो सुधा राजपूत, डॉ प्रतीक्षा रघुवंशी, प्रो नीता एवं डॉ तनवी शर्मा उपस्थित रही ।