पुलवामा अटैक की आज चौथी बरसी है। आज ही दिन चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने विस्फोटकों से भरे गाड़ी से सीआरपीएफ की ट्रक में टक्कर मार दी थी। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। इन जवानों की शहादत को याद करते हुए आज पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।’ मालूम हो कि आज ही दिन चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी को सीआरपीएफ जवानों की ट्रक के पास ले जाकर उड़ा दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ में 40 जवान शहीद हुए थे। 2019 में हुए इस भीषण आंतकी हमले का बदला भारत ने 12 दिन बाद ही ले लिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को उड़ा दिया था। पुलवामा अटैक की चौथी बरसी पर आज लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
दुरगति को प्राप्त हुए जवानों के बलिदान को नमन
राजनाथ सिंह ने इस मौके पर ट्विट करते हुए लिखा कि साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। यह देश वीरगति को प्राप्त हुए इन जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता है। उनके परिवारों के साथ पूरा देश मज़बूती के साथ खड़ा है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए शहीदों की श्रद्धांजलि दी है।