देहदान कर्त्तव्य संस्था के सहयोग से डॉ एसके गौड़ की अध्यक्षता में एक और नेत्रदान सफलतापूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार देहदान कर्त्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ को संस्कार भारती बृज प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष सीए संजय गोयल का फोन आया कि पत्थर बाजार निवासी 62 वर्षीय भाई प्रदीप गोयल का नेत्रदान होना है। उन्होंने जेएन मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के मुहम्मद साबिर एसएलए को सूचित किया। उन्होंने वहाँ स्ट्राइक होने के वाबजूद मानवीयता हेतु सहयोगी बन कार्य संपन्न कराया। डॉ एसके गौड़ ने एकत्र जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल परिवार ने रूढ़ीवादिता त्याग लीक से हट कर जो कदम उठाया सराहनीय, वंदनीय, अद्वितीय है। इससे परिवार की कैसी भी हानि नहीं हुई। इस अवसर पर संजय गोयल सीए, कामेश्वर गर्ग , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , दीपक बिजली , अजय राणा, डॉ. डीके वर्मा, विवेक अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, सुबेदार सिंह राघव, सीए राजीव अग्रवाल, प्रोफेसर एके अमिताव, प्रोफेसर जिया सिद्दीकी, डॉ मुहम्मद शाकिब, डॉ आशिक के दास, डॉ अरूण, केपी शमीम, समाज सेवी दिलीप दामोदर वार्ष्णेय, बहादुर अग्रवाल आदि सहयोगी बने।