श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जयगंज स्थित पीपल वाली गली चौक में श्री गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कि बाहर से बुलाए ढोल नगाडे् और घंटों के बीच भक्तों ने जमकर नृत्य किया। शोभायात्रा में एक काली मां की झांकी भी निकाली गई। दोपहर 1 बजे गणेश जी की पंडाल में स्थापना की गई। गणपति बप्पा मोरिया की जयकारों से पूरा जयगंज भक्ति में लीन हो गया। इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से नंदलाल माहेश्वरी, अवधेश गौड़, समीक्षा माहेश्वरी, अंकित वार्ष्णेय, राजेंद्र यादव, कन्हैया वार्ष्णेय, प्रमोद माहेश्वरी, मोंटी वार्ष्णेय, रजत यादव, शिवम डिश, आकाश, ईशु पंडित, ध्रुव, गोलू, प्रमोद वार्ष्णेय, हिमानी वार्ष्णेय, मैगी वार्ष्णेय, मोहिनी वार्ष्णेय, प्रशांत, गौतम शर्मा, सिद्धार्थ, दीनू उपमन्यु, निशा वार्ष्णेय, गीता वार्ष्णेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।