अलीगढ़ परिवहन विभाग द्वारा 22 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आज धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय के प्यारे लाल सभागार में “सड़क सुरक्षा जागरूकता” विषय पर “क्विज प्रतियोगिता “का आयोजन किया गया जसमें 25 स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा से संबंधित 30 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए । जिसमें सर्वाधिक उत्तर देकर संचिता ने प्रथम स्थान, जितेंद्र कुमार व सुहानी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान तनु चौधरी, आशु व आदित्य ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालों में सुहानी, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार मोर्य, कनिष्क गर्ग, कृष्णा निर्भय, अभिषेक, सूरज, तनु चौधरी, निशा यादव, वर्षा, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन जितेंद्र कुमार व सुहानी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो मुकेश कुमार भारद्वाज, हिंदी विभाग के डॉ नंद राम, डॉ कमलेश कुमार वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ चंद्रकांत, सैन्य विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रो पुष्पेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य व उपस्थित सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों व सेविकाओं को उत्साह वर्धन किया तथा बधाई दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव कुमार शर्मा व डॉ कृष्ण कुमार ने प्राचार्य, शिक्षकों व प्रतिभागियों का धन्यवाद अदा किया तथा सभी को स्वल्पाहार कराया।