श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्री राधा रानी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री राधानाम संकीर्तन एव फूल बंग्ला निकाला गया। इस कार्यक्रम में श्री वार्ष्णेय मन्दिर इसमें श्री राधा रानी जी का दुग्धाभिषेक दूध,दही, केसर, शहद, गंगाजल से कर राधारानी को पोशाक नीरू गुप्ता स्क्रैप द्वारा पहनाई गई। मन्दिर महंत मनोज मिश्रा ने पूरी विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। श्री वार्ष्णेय मन्दिर में बरसाने जैसी दर्शय भक्तों को देखने को मिली। कार्यक्रम में राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप परिवार ने राधारानी की महाआरती की गई। कार्यक्रम में प्रेम दीदी, सीमा टॉफी, पूर्व पार्षद अलका वार्ष्णेय, कल्पना वार्ष्णेय, सोनिका वार्ष्णेय द्वारा राधिका जी के भजन गाये भजन सुनते ही भक्त झूम उठे। इस कार्यक्रम में शामिल मुख्य रूप से उपस्थित नीरूराहुल गुप्ता, पूर्व पार्षद अलका गुप्ता, प्रेम दीदी सीमा टॉफी कल्पना वार्ष्णेय, अंजू वार्ष्णेय,लीना वार्ष्णेय,रिमझीम वार्ष्णेय,सरिता वार्ष्णेय,भावना वार्ष्णेय,प्राची महेश्वरी,सोनिका वार्ष्णेय,दिशा वार्ष्णेय,लक्ष्मी वार्ष्णेय, भावना वार्ष्णेय।