अलीगढ महानगर के नौरंगाबाद मे स्थित श्री खाटूश्याम दर्शन सेवा समिति के जिला कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक समिति के संस्थापक व अध्यक्ष टिंकू वार्ष्णेय की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।जिसमे समिति के सभी पदाधिकारियो की सहमति से राकेश बघेल को समिति का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।आपको बता दे श्री खाटूश्याम दर्शन सेवा समिति लगातार भक्तो को कम बजट मे मथुरा-वृंदावन, अयोध्याधाम,खाटूश्याम आदि तीर्थस्थलो के दर्शन करा रही है।